New Delhi : संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले रविवार, 30 नवंबर को केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सदन की कार्यवाही को सर्वसम्मति से चलाने पर चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सरकार का हर संभव प्रयास होगा कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले। वहीं, विपक्षी दलों ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दल केंद्र सरकार से SIR से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगेगी।
इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक भी संसद में पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जेपी नड्डा और जितेंद्र सिंह आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंच गए।
Also Read : दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के आठ ठिकानों पर रेड
Also Read : शेयर बाजार ने दिसंबर की शुरुआत में बनाया नया इतिहास
Also Read : हाथियों के उत्पात से मिलेगी राहत, सोलर फेंसिंग का काम शुरू


