Johar Live Desk : भारत के शेयर बाजार ने दिसंबर 2025 की शुरुआत जोरदार अंदाज में की। 1 दिसंबर को बाजार गैप-अप ओपनिंग के साथ खुला और जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई, Sensex और Nifty दोनों अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गए। Q2FY26 में 8.2% की GDP ग्रोथ जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे तेज है ने निवेशकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। एशियाई बाजारों की मजबूती ने भी घरेलू बाजार की सकारात्मक शुरुआत को सपोर्ट किया।
ओपनिंग के तुरंत बाद Sensex 288 अंक उछलकर 85,994 पर खुला और कुछ ही देर में यह 86,159 का नया ऑल-टाइम हाई छू गया। Nifty ने भी 87 अंक की तेजी दिखाई और 26,290 पर खुलते ही ट्रेडिंग के दौरान 26,325.8 का नया रिकॉर्ड स्तर पार किया। केवल बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली।
बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी ने Bank Nifty को पहली बार 60,000 के पार पहुंचा दिया। यह अपने आप में मार्केट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, और Bank Nifty ने 60,114 का नया हाई बनाया। मेटल और PSU बैंक सेक्टर में भी मजबूती देखने को मिली, जहां Nifty Metal और Nifty PSU Bank दोनों में 0.8% की बढ़त दर्ज की गई।
इस तेजी के साथ निवेशकों का उत्साह बढ़ा और दिसंबर की शुरुआत शेयर बाजार के लिए रिकॉर्ड तोड़ और मजबूत रही।


