Johar Live Desk : देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस महीने भी कम कर दिए गए हैं। महीने की पहली तारीख से लागू नई कीमतों के अनुसार लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है। यह सिलेंडर होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक कामों में इस्तेमाल होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और नेचुरल गैस के दाम गिरे हैं, लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में पूरी राहत नहीं मिल पा रही है।
IOCL द्वारा जारी नई दरों के मुताबिक दिल्ली और कोलकाता में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटी है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,580.50 रुपये और कोलकाता में 1,684 रुपये हो गई है। मुंबई और चेन्नई में कीमतों में 10.5 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद दोनों शहरों में दाम क्रमशः 1,531.50 रुपये और 1,739.50 रुपये हो गए हैं।
वहीं घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अप्रैल में आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी, जिसके बाद से दरें स्थिर हैं। नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में उपलब्ध है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की लगातार दूसरी बार हुई कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों को राहत मिली है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी कीमतों में बदलाव का इंतजार है।


