Pakur : रामपुरहाट-साहिबगंज रेल खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 नवंबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।
रेलवे विभाग के अनुसार, 27 से 29 नवंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 29 नवंबर को 63063 वर्धमान-तीनपहाड़ ईएमयू और 63064 डाउन तीनपहाड़-वर्धमान ईएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, मालदा-सूरत एक्सप्रेस 29 नवंबर को विलंब से चलेगी।
इसके अलावा, 13053 हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, 13032 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13174 अप कंचनजंगा एक्सप्रेस और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। 29 नवंबर को 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर केवल साहिबगंज तक चलेगी, जबकि 30 नवंबर को 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
रेलवे स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के पूरा होने के बाद सिग्नल सिस्टम में सुधार होगा। हालांकि, इन बदलावों से दैनिक यात्रियों, छात्रों और मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
Also Read : बिना आईजी मंजूरी हुए इंस्पेक्टरों के तबादले, CID जांच झेल रहे दरोगा को ओपी की कमान
Also Read : गार्ड का हाथ-पैर बांधकर जेवर दुकान में की लूटपाट, सीसीटीवी-डीवीआर भी ले गए बदमाश
Also Read : ई-रिक्शा में घूम-घूम कर ब्राउन शुगर बेचने वाला युवक गिरफ्तार


