Johar Live Desk : शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85,824 और निफ्टी 26,251 तक पहुंच गया। हालांकि बाजार में ज्यादा तेजी नहीं दिखी, क्योंकि गुरुवार को नए रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी थी।
ट्रेडिंग के शुरुआती मिनटों में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में 0.08% की मामूली बढ़त रही। गुरुवार को सेंसेक्स 86,055 और निफ्टी 26,310 के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए थे।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड हाई के बाद विदेशी निवेशक बिकवाली मोड में दिखे, जिससे बाजार पर दबाव आ सकता है। आने वाले मेगा IPO और ग्लोबल मौजूदा हालात भी बाजार की गति को प्रभावित कर सकते हैं।

NSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली, जबकि ऑटो, FMCG, IT और PSU बैंक सेक्टर्स में हल्की बढ़त रही। मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल-गैस शेयरों में गिरावट आई।
मार्केट विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन फेज में रहेगा। घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी बाजार को सहारा दे रही है, लेकिन ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग से उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।
ग्लोबल मार्केट में भी मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार छुट्टी के कारण शांत दिखाई दिए, जबकि एशियाई बाजारों में कोरिया और जापान में गिरावट, और ताइवान, हांगकांग व सिंगापुर में बढ़त देखी गई। फिलहाल बाजार आगे किसी नए संकेत का इंतजार कर रहा है, जो यह तय करेगा कि इंडेक्स फिर से ऊपर बढ़ेंगे या कुछ समय के लिए धीमे पड़ेंगे।

