Johar Live Desk : वॉशिंगटन डीसी में अफगान मूल के व्यक्ति द्वारा नेशनल गार्ड्स पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इसी वजह से अब 19 देशों के ग्रीन कार्ड धारकों के दस्तावेजों की कड़ी जांच करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से ग्रीन कार्ड रखने वाले लोगों में चिंता और डर का माहौल बन गया है।
हमले का आरोपी रहमानुल्लाह लकनवाल अफगानिस्तान का मूल निवासी है। वह 2021 में अमेरिका पहुंचा था और इससे पहले अफगानिस्तान में सीआईए के साथ काम कर चुका था। तालिबान के सत्ता में आने के बाद वह बाइडन सरकार की पुनर्वास योजना के तहत अमेरिका आया था। इस हमले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे आतंकी हमला बताया है।
हमले के बाद यूएस सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने घोषणा की कि अफगान नागरिकों के सभी अप्रवासन आवेदनों को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। USCIS के निदेशक जोसेफ बी. एल्डो ने सोशल मीडिया पर बताया कि राष्ट्रपति के निर्देश पर कई देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड दस्तावेजों की विस्तृत जांच शुरू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पूर्व सरकार की पुनर्वास नीतियों की वजह से अमेरिकी लोगों को किसी भी तरह का खतरा नहीं होने दिया जाएगा।

