Patna : सीवान के रघुनाथपुर में गुरुवार सुबह एक ज्वेलरी दुकान में दो बाइक सवार अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान खुलने के कुछ ही देर बाद दोनों अपराधी चेहरे ढककर अंदर घुसे और दुकान मालिक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद कैश और ज्वेलरी को बोरी में भरकर लूट लिया।
भागते समय अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की, ताकि कोई उनका पीछा न कर सके। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों अपराधी बोरी में लूट का सामान लेकर भागते नजर आ रहे हैं। जब कुछ लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो वे फायरिंग शुरू कर देते हैं। थोड़ी देर बाद दोनों अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की तलाश जारी है।

Also Read : रांची में 30 नवंबर को IND-SA वनडे मुकाबला, शहर में 2000 पुलिसकर्मी तैनात
Also Read : CM नीतीश कुमार ने की दो अहम विभागों की समीक्षा, पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया जोर
Also Read : हेमा मालिनी ने शेयर की धर्मेंद्र संग यादगार तस्वीरें, जताया गहरा दुख
Also Read : हेमा मालिनी ने शेयर की धर्मेंद्र संग यादगार तस्वीरें, जताया गहरा दुख

