Gumla : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अल्बर्ट एक्का की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसकी शूटिंग 27 दिसंबर से गुमला जिले के उनके पैतृक गांव जारी में शुरू होगी। गुरुवार को शहीद के पुत्र भीमसेन एक्का से फिल्म का मुहूर्त भी कराया जाएगा।
फिल्म के लेखक-निर्देशक सुमंत रतूरी और निर्माता सागर गौड़ा ने बताया कि जारी में फिल्म का सेट तैयार कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग शहीद के गांव और उनके घर से ही शुरू की जाएगी।
निर्देशक सुमंत रतूरी ने कहा कि उनके पिता 1971 के युद्ध पर पुस्तक लिख चुके हैं। उस पुस्तक को पढ़ने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि एक जनजातीय क्षेत्र के युवक की वीरता केवल साहित्य तक सीमित न रह जाए। इसलिए यह फिल्म बनाई जा रही है, ताकि देश के युवाओं में ऊर्जा और देशभक्ति की भावना जागृत हो।

फिल्म का संभावित नाम ‘गंगासागर का युद्ध’ रखा गया है, हालांकि यह अंतिम नाम नहीं है। अल्बर्ट एक्का की भूमिका बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी निभाएंगे। शहीद की पत्नी बलमदिना एक्का की भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी मोकदन निभा रही हैं।
Also Read : हेमा मालिनी ने शेयर की धर्मेंद्र संग यादगार तस्वीरें और जताया गहरा दुख

