Johar Live Desk : हेमा मालिनी ने आज सोशल मीडिया पर अपने पति और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ बिताए गए पलों की याद दिलाती तस्वीरें साझा कीं और दो भावुक नोट लिखे। धर्मेंद्र का 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिससे परिवार, रिश्तेदार और फैंस गहरे शोक में हैं।
अपने पहले पोस्ट में हेमा ने लिखा, “सालों से साथ, हमेशा हमारे लिए मौजूद, कुछ खास पल।” वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने भावुक होकर कहा, “धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे एक प्यारे पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, मार्गदर्शक और हर मुश्किल समय में मेरे सबसे भरोसेमंद साथी। उनका सहज और मिलनसार व्यवहार परिवार के हर सदस्य के लिए प्रेरणा था।”
Dharam ji❤️
He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need – in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
हेमा ने आगे लिखा, “उनकी लोकप्रियता और प्रतिभा के बावजूद उनका विनम्र व्यक्तित्व उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगा। मेरे लिए उनका नुकसान अवर्णनीय है। जो खाली जगह उन्होंने छोड़ी, वह जीवन भर महसूस होगी। लेकिन उनके साथ बिताए खास पलों की यादें हमेशा मेरे पास रहेंगी।”

धर्मेंद्र ने चार बच्चों के पिता होने के बावजूद 1980 में धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी। उनका यह रिश्ता बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रेरणादायक प्रेम कहानियों में शुमार है।
Also Read : कोडरमा में ग्रिल दुकान में चोरी, चोरों ने दुकान मालिक को अंदर ही बंद किया

