Johar Live Desk : चीन के युनान प्रांत में गुरुवार को एक भयानक हादसा हुआ। यहां एक परीक्षण ट्रेन ने रेलवे कर्मचारियों के एक समूह को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन संख्या 55537 परीक्षण ट्रायल पर थी और इसी दौरान कुनमिंग रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मोड़ पर यह हादसा हुआ। ट्रेन रेलवे ट्रैक पर भूकंपीय उपकरणों की जांच कर रही थी।
चीन सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) की रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के घुमावदार हिस्से पर यह दुर्घटना हुई। परीक्षण ट्रेन भूकंपीय संकेतों का पता लगा रही थी और इसी दौरान निर्माण मजदूर ट्रैक पर मौजूद थे। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य और घायल कर्मचारियों के इलाज का प्रबंध किया है।
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस बुलाई रणनीतिक बैठक


