Giridih : झारखंड के डुमरी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड से बिहार जा रही ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चंडीगढ़ निर्मित 800 पेटी विदेशी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जांच में पता चला कि ट्रक के आगे के हिस्से में आलू लदा हुआ था, जबकि पीछे की परत में शराब की पेटियाँ छिपाई गई थीं। विभाग के अनुसार तस्कर कृषि उत्पाद का सहारा लेकर लंबे समय से शराब की अवैध ढुलाई कर रहे थे।
कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के दौरान हरिंदर सिंह, बिंदर सिंह, हरपीत सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के निवासी हैं। टीम उनसे पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन के बारे में जानकारी जुटा रही है। उत्पाद विभाग ने इसे बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Also Read : लौह अयस्क से भरा ट्रक पलटा, आ’ग लगने से चालक की मौ’त, खलासी घायल
Also Read : पुआल में लगी आग, दो मासूमों की झुलस कर दर्दनाक मौ’त

