Palamu : पलामू के मेदिनीनगर टाउन क्षेत्र के छेछानी टोला में 18 नवंबर को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपराधियों ने उस दिन पूनम तिवारी के बच्चों की कनपटी पर पिस्टल रखकर घर से सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिए थे। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का सारा माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस लूट की योजना पीड़ित के घर में किराएदार के रूप में रहने वाले विशाल कुमार ने बनाई थी। विशाल अपने साथियों राजकुमार और सचिन कुमार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। राजकुमार का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर है और वह पहले से हत्या और लूट जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि विशाल कुमार ऑटो चलाता है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पलामू जिले में कई लोग किराएदारों की पृष्ठभूमि जांच नहीं करवा रहे हैं, जिसके कारण कई मामलों में बाहरी गैंग की भूमिका सामने आ रही है।

इस पूरे मामले की जांच और गिरफ्तारी में टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, सब इंस्पेक्टर बालकृष्ण, संतोष गुप्ता, अनंत कुमार सिंह और एएसआई संदीप राम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

