Jamshedpur : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार तड़के एक दुखद हादसा हो गया। चाईबासा और पंडराशाली स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे 48 वर्षीय ट्रैक मेंटेनर नंदलाल गोप की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही रेल कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल गोप रोजाना की तरह रात में ट्रैक निरीक्षण के लिए निकले थे। मंगलवार सुबह भी वे चाईबासा-पंडराशाली सेक्शन में पटरी की जांच कर रहे थे, तभी अचानक एक ट्रेन उसी लाइन पर आ गई और वे उससे बच नहीं सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला।
सहकर्मियों ने बताया कि नंदलाल गोप एक ईमानदार और अनुभवी कर्मचारी थे, जो अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में रेलवे बोर्ड और जोनल रेलवे ने ट्रैक पेट्रोलिंग तथा सुरक्षा मानकों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में कई ट्रैक मेंटेनर इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं।

दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार को रेलवे नियमों के अनुसार मुआवजा और अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
Also Read : स्थानीय विरोध के बाद जमशेदपुर के मानगो में फ्लाइओवर निर्माण कार्य रुका

