Patna : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने जनहित से जुड़े छह महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी। इनमें रोजगार, आधारभूत संरचना, किसानों की आय बढ़ाने और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं।
नई चीनी मिल से किसानों और युवाओं को फायदा
कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों में सबसे बड़ा फैसला राज्य में नई चीनी मिल खोलने का है। बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस मिल की स्थापना का निर्णय लिया गया। नई चीनी मिल से किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा और साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सरकार का दावा है कि मिल आधुनिक तकनीक से लैस होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा
बैठक में दूसरा बड़ा फैसला राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने से संबंधित रहा। सरकार ने उद्योग विभाग को नए औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने और पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया। इससे रोजगार सृजन होगा और बिहार निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन जाएगा। इसके साथ ही स्टार्टअप प्रमोशन के लिए भी नीति में संशोधन किया जाएगा, ताकि युवा उद्यमियों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और बाजार उपलब्ध हो सके।

Also Read : राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी ने किया धर्म ध्वजारोहण

