Johar Live Desk : अयोध्या में ऐतिहासिक पल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण किया। शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी ने बटन दबाकर केसरिया ध्वज फहराया और हाथ जोड़कर ध्वजा को नमन किया।
इस अवसर पर मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में राम धून और भजनों की गूंज के बीच करीब 7000 अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने तालियों के साथ उत्सव का हिस्सा बनकर श्रद्धा और भावनाओं को साझा किया।
पीएम मोदी ने ध्वजारोहण के बाद मंदिर में पूजन-अर्चन किया और थोड़ी देर में उनका संबोधन भी शुरू हुआ। पूरे मंदिर परिसर में जय श्रीराम के जयघोष गूंज रहे थे और अयोध्या का वातावरण भक्तिमय उत्सव में बदल गया।

Also Read : प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नागेंद्र सिंह का निधन, शहर में शोक की लहर
Also Read : पटना के कदमकुंआ में बाइक सवारों ने की गो’लीबारी, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : RJD की हार पर संजय यादव की टीम पर उठे सवाल!
Also Read : धुर्वा से आगे बढ़ेगा स्मार्ट सिटी का दायरा, HEC की 500 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने की तैयारी में सरकार
Also Read : एच-1बी वीजा वाली नौकरियों में अमेरिकी लोगों को मिलेगा मौका : व्हाइट हाउस

