Johar Live Desk : एच-1बी वीजा की फीस और विदेशी श्रमिकों को लेकर मचे बवाल के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
लेविट ने बताया कि ट्रंप ने विदेशी कंपनियों को अमेरिका में निवेश करने का निर्देश दिया है, लेकिन साथ ही कहा है कि यदि वे यहां व्यापार करना चाहते हैं तो अमेरिकी लोगों को ही नौकरियां देनी होंगी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति अमेरिकी कर्मचारियों के बदले जाने का समर्थन नहीं करते। वे चाहते हैं कि अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग उद्योग पहले से बेहतर तरीके से काम करे।”
एच-1बी वीजा पर उनकी टिप्पणियों में लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति की नीति व्यावहारिक और संतुलित है। अगर विदेशी कंपनियां अमेरिका में भारी निवेश कर रही हैं और बैटरी जैसे उत्पाद बनाने के लिए कुशल कामगार ला रही हैं, तो ट्रंप चाहते हैं कि इन नौकरियों में प्राथमिकता अमेरिकी कर्मचारियों को मिले।

बीते दिनों ट्रंप ने कहा था कि उन्हें विदेशी कुशल कामगारों की जरूरत है और वे एच-1बी वीजा योजना के समर्थन में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 20 नवंबर को यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में यह भी कहा कि विदेशी विशेषज्ञों को नौकरी देने से पहले अमेरिकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना जरूरी है, ताकि तकनीक और उद्योग क्षेत्र में निवेश का पूरा लाभ अमेरिकी कर्मचारियों को मिले।
Also Read : हेली गुबी ज्वालामुखी की राख दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची, एयरलाइनों ने रूट बदले

