Dumka : सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका हवाई अड्डा पर सोमवार को झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन कर युवाओं को सौगात दी है। अब फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के जरिए क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर पायलट बन सकेंगे। इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये प्रशिक्षण देने के लिए 30 युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें 15 आरक्षित वर्ग के युवाओं को राज्य सरकार शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप पर प्रशिक्षण देगी।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि वर्ष 2008 में इस संस्थान को स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी गई थी। उस समय इस संस्थान को आगे बढ़ाने के बजाय, इसको बंद डब्बे में डाल दिया गया। मुख्यमंत्री कहा कि रजत जयंती के अवसर पर उन्होंने राज्य के विकास के लिए लंबी लकीर खींचने की कोशिश की और इसकी शुरूआत उन्होंने संताल से शुरू करने के बारे में निर्णय लिया।

मौके पर उन्होंने अधिकारी को तय समय सीमा के अंदर काम करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय सीमा के अंदर पदाधिकारी कार्य नहीं करेंगे, तो वे दंड के भागी बनेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कार्यशैली बदलनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड ने 25 वर्ष का सफर पूरा किया है। अब हमारी गति और तेज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य के नौजवान, किसान, मजदूर सभी कदम से कदम मिलाकर तेजी से आगे बढ़ेंगे।


