Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के ठीक सामने सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलती हुई एक CNG टेंपो में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में दो जोरदार धमाके हुए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क यातायात भी बाधित रहा।
कीताडीह निवासी चालक पवन राय यात्रियों को लेकर स्टेशन से आगे बढ़ ही रहे थे कि तभी राहगीरों ने टेंपो के नीचे से चिंगारी निकलते देख उन्हें सावधान किया। चेतावनी के तुरंत बाद ही वाहन से धुआँ उठने लगा और आग भड़क गई। चालक और सभी यात्री समय रहते कूदकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
कुछ ही मिनटों में टेंपो पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया और दो तेज धमाके हुए। सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने आग को बुझाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Also Read : बगोदर में ट्रक ड्राइवर की ह’त्या और लूटकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

