Ranchi : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) का एडमिट कार्ड 23 नवंबर 2025 से जारी कर दिया है। पहले चरण की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती में विभिन्न लेवल-1 पदों के लिए कुल 32,438 रिक्तियां भरी जाएंगी। परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई सभी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र का पता ध्यानपूर्वक जांच लें।
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की फोटो, सिग्नेचर, पिता का नाम, वर्ग और जिस पद के लिए आवेदन किया गया है, इसकी जानकारी भी शामिल होती है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को समय से पहले केंद्र पहुंचना होगा, जरूरी दस्तावेज साथ लाना होगा और मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जाने होंगे। साथ ही, सही सीट पर बैठना और परीक्षा के सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Also Read : दूसरी शादी करने की चाह में पत्नी और बच्चे की ह’त्या करने की कोशिश
Also Read : पंचायत भवन और सड़क विकास पर सरकार ने तेज किया काम

