Garhwa : झारखंड के गढ़वा जिले में रंका-रमकंडा सड़क पर रविवार सुबह करीब 5.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। रंका थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर, गिट्टी लदे डंपर ने आर्मी की बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे मानपुर गांव के दो युवकों को रौंद दिया। घटना इतनी भयावह थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों युवक गिट्टी के ढेर में दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही रंका थाना की पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पोकलेन मशीन की मदद से गिट्टी में दबे युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान मानपुर गांव के टेढ़ी महुआ टोला निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र 22 वर्षीय राजू कुमार रवि और नंदू राम के 21 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार रवि के रूप में हुई।
हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक अभिजीत गौतम और थाना प्रभारी रविकुमार केशरी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, ग्रामीण मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे, जिससे जाम खुलना मुश्किल हो रहा था।

Also Read : झारखंड के पांच मजदूर अफ्रीका के कैमरून में फंसे, सरकार से मदद की अपील

