Patna : रविवार सुबह लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच-80 पर एक भयावह हादसा हो गया। सैदपुरा गांव के 58 वर्षीय अनूप साव रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अनूप साव की मौके पर ही मौत हो गई और उनका शरीर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के तुरंत बाद हाईवा चालक भागने की कोशिश करता हुआ सड़क किनारे खड़ी एक छोटी कार से टकरा गया और गाड़ी पास की दुकान में जा घुसी। इसके बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया।
इधर, घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-80 को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा दिया जाए और दोषी चालक को गिरफ्तार किया जाए।

अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। लगभग दो घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआवजा एवं कानूनी कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात बहाल किया।
फरार हाईवा चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Also Read : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 261 रन किए पूरे, भारत की विकेट तलाश जारी

