Ranchi : रांची के छोटा नागपुर लॉ कॉलेज में शनिवार को एमएम बनर्जी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का दूसरा दिन आयोजित हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से आई 32 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने न्यायालय के समक्ष अपने तर्क रखे और कानूनी समझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आज की कार्यवाही में न्यायालय का गठन झारखंड उच्च न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ताओं ने किया। इनमें रोहन कश्यप, सैयद रमीज जफर, अमन कुमार, अर्पिता भारद्वाज, नेहा पांडे, दीक्षा द्विवेदी, प्रवीण चंद्र, निखिल रंजन, श्रेष्ठ मेहता, ईशान आशीष, प्रत्यूषिता मेहा टुडू और शाहबाज अख्तर शामिल थे। सभी न्यायाधीशों ने अलग-अलग सत्रों में प्रतिभागियों के तर्कों को परखा। गंभीर और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में जजों ने कुल चार टीमों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया। सेमीफाइनल में आगे बढ़ने वाली इन टीमों में से दो टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचेंगी।
महाविद्यालय में 23 नवंबर को सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन किया जाएगा। इस दिन कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी और न्यायमूर्ति दीपक रोशन, पूर्व न्यायमूर्ति डॉक्टर एस एन पाठक, झारखंड अधिवक्ता परिषद की प्रेसिडेंट श्रीमती रितु कुमार और झारखंड के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री जय प्रकाश प्रतियोगिता का निरीक्षण और उत्साहवर्धन करेंगे। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रतियोगिता से छात्रों को न्यायालयीन प्रक्रिया, वकालत कौशल और कानूनी परंपराओं की गहरी समझ विकसित करने में मदद मिलती है।
Also Read : जमीन विवाद में की गयी थी सोनू के घर पर फायरिंग, तीन को पुलिस ने दबोचा


