Dhanbad : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने धनबाद में कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों और भट्ठों पर लगातार दूसरी दिन शनिवार को भी छापेमारी की। टीम तेतुलिया में उनके कोयला भट्ठे पर पहुंची और बड़ी संख्या में कागजात और डिजिटल उपकरण जब्त किए।
ईडी की कार्रवाई बीसीसीएल के टेंडर में गड़बड़ी, अवैध कोयला कारोबार और मनी लांड्रिंग के मामलों में की जा रही है। शुक्रवार को ईडी को झारखंड में 2.40 करोड़ रुपये की नगद राशि और जमीन की 120 डीड मिली थी। इसके अलावा अनिल गोयल के कार्यालय पर भी छापेमारी हुई थी।
इस कार्रवाई में धनबाद के अलावा दुमका और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर भी दबिश दी गई। इसमें एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह, संजय खेमका और अमर मंडल के ठिकानों पर रेड की गई। ईडी ने सभी से स्टेटमेंट भी दर्ज किए।

ईडी का कहना है कि आठ महीने से जांच चल रही थी। जांच में कोयले के अवैध कारोबार, अनियमित ठेके और धन के अवैध हस्तांतरण के कई सबूत मिले हैं। अमर मंडल के ठिकानों से कोयले के साथ पत्थर और बालू के अवैध कारोबार के कागजात भी बरामद हुए हैं।
इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध कोयला कारोबार और उससे जुड़े नेटवर्क पर अंकुश लगाना है।
Also Read : सरकार ने पुराने वाहनों पर कड़ा नियम, फिटनेस फीस में बढ़ोतरी

