New Delhi : WhatsApp ने अपने ग्रुप चैट्स में नया Group Member Tag फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने नाम के साथ खुद का कस्टम टैग जोड़ सकेंगे, ताकि ग्रुप में उनकी पहचान आसानी से पहचानी जा सके।
नए टैग फीचर की खास बातें
- हर यूज़र अपने लिए अलग टैग सेट कर सकता है।
- टैग की लंबाई 30 कैरेक्टर्स तक हो सकती है।
- टैग में स्पेशल कैरेक्टर, लिंक या चेकमार्क इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।
- टैग सिर्फ उसी ग्रुप में दिखेगा जिसमें इसे सेट किया गया है।
- ग्रुप एडमिन टैग में बदलाव नहीं कर सकता।
- डिवाइस बदलने या WhatsApp रीइंस्टॉल करने पर टैग नहीं हटेगा।
- नए और पुराने दोनों ग्रुप्स में टैग जोड़ा जा सकता है।
टैग के उदाहरण
Project Manager, Coach, Designer, Moderator, Writer, Organizer, Team Lead, Photographer
कैसे जोड़ें अपना Group Tag:
- WhatsApp खोलें और जिस ग्रुप में टैग लगाना है, उसे ओपन करें।
- Group Info में जाएं और अपनी लिस्ट में नाम पर टैप करें।
- अपनी पसंद का टैग टाइप करें।
- Save दबाएं, आपका टैग पूरे ग्रुप में दिखाई देगा।
कौन इस्तेमाल कर सकता है:
फिलहाल यह फीचर केवल WhatsApp Beta for Android (v2.25.17.42) यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

यह नया फीचर खासकर क्लास ग्रुप्स, ऑफिस प्रोजेक्ट्स, स्पोर्ट्स टीम्स और कम्युनिटी ग्रुप्स में यूज़र्स की पहचान स्पष्ट करने में मदद करेगा।

