Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exams.biharboardonline.com पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
डमी एडमिट कार्ड जारी करने का उद्देश्य छात्रों को उनकी व्यक्तिगत और परीक्षा से जुड़ी जानकारी की पुष्टि करने का मौका देना है, ताकि अंतिम एडमिट कार्ड में कोई गलती न रहे।
कैसे डाउनलोड करें डमी एडमिट कार्ड?
बोर्ड ने प्रक्रिया बेहद आसान रखी है:

आधिकारिक वेबसाइट exams.biharboardonline.com पर जाएँ।
Dummy Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
लॉगिन करते ही डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
27 नवंबर तक कर सकेंगे सुधार
बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सुधार की विंडो एक्टिव की है।
जिन छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो, हस्ताक्षर या अन्य जानकारी में त्रुटि है, वे इस अवधि के भीतर अपने स्कूल/कॉलेज के माध्यम से सुधार करवा सकते हैं।
बोर्ड ने साफ कहा है कि यह सुधार का अंतिम अवसर है। इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन जानकारियों को अवश्य जांचें
डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्र ये विवरण ज़रूर ध्यान से देखें
नाम और माता-पिता का नाम
जन्मतिथि
रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर (यदि हो)
फोटो और हस्ताक्षर
विषयों की सूची
स्कूल/कॉलेज का नाम और कोड
यदि कोई त्रुटि मिले तो तुरंत स्कूल प्रबंधन से संपर्क करें।
क्यों महत्वपूर्ण है डमी एडमिट कार्ड?
पंजीकरण के दौरान कई बार टाइपिंग गलती, गलत जन्मतिथि, गलत विषय चयन या फोटो अपलोड में त्रुटि हो जाती है।
ऐसी गलतियाँ अंतिम एडमिट कार्ड में होने पर परीक्षा के दौरान गंभीर परेशानी का कारण बन सकती हैं।
डमी एडमिट कार्ड छात्रों को समय रहते अपनी जानकारी सुधारने का अवसर देता है और मुख्य एडमिट कार्ड में त्रुटियों की संभावना कम कर देता है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में तेजी
बिहार बोर्ड हर वर्ष की तरह इस बार भी देश में सबसे पहले परीक्षाएँ आयोजित करने की तैयारी में है।
संभावना है कि जनवरी–फरवरी 2025 में मैट्रिक और इंटर की मुख्य परीक्षाएँ होंगी।
परीक्षा तिथि, सेंटर सूची और अन्य निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
Also Read : जैप-5 के हवलदार की AK-47 से गो’ली लगने से मौ’त, जांच शुरू

