Dhanbad : धनबाद जंक्शन पर शनिवार को यात्रियों ने एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। बलियापुर निवासी मुर्शिद अंसारी अपने मोबाइल को स्टेशन के चार्जिंग पॉइंट पर लगा कर थोड़ी देर आराम करने बैठे थे। इसी दौरान, नींद में मुर्शिद का मोबाइल चोरी हो गया।
पास खड़े एक यात्री ने मुर्शिद को चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मुर्शिद ने तुरंत चोर की तलाश शुरू कर दी, जिससे पूरे स्टेशन परिसर में हलचल मच गई। कुछ ही देर बाद, स्टेशन के बाहर सड़क किनारे एक दुकान के पास आरोपी उन्हें मिला। आरोपी का चेहरा ढंका हुआ था। मुर्शिद ने हिम्मत दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया और अपना मोबाइल वापस पाया।
इसके बाद मुर्शिद ने आरोपी को घसीटते हुए आरपीएफ पोस्ट तक ले जाकर सौंपा। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी।

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मुर्शिद की बहादुरी की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे चोर अक्सर यात्रियों को निशाना बनाते हैं और मुर्शिद की साहसिक कार्रवाई दूसरों के लिए प्रेरणा है।
Also Read : बिहार में बढ़ी ठंड, पटना सहित राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरेगा
Also Read : पाकुड़ में सब्जी मार्केट में लगी आ’ग, लाखों का सामान जलकर राख

