Patna : पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अक्टूबर में पूर्व मध्य रेल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, और उनका असर अब दिखने लगा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस दौरान रेल परिचालन, सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया।
नई ट्रेनें और विस्तार
अक्टूबर में 14 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इसमें पटना – नवादा, पटना – इसलामपुर, बक्सर, गया, पाटलिपुत्र-गया, पाटलिपुत्र – बलिया, किऊल – मोकामा, झाझा – दानापुर, सहरसा – पूर्णिया कोर्ट, बिहारीगंज – पूर्णिया कोर्ट और गौनहा – नरकटियागंज जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया। इसके अलावा मुजफ्फरपुर–चर्लपल्ली और दरभंगा–मदार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की दो जोड़ी ट्रेनें भी शुरू की गईं।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार भी किया गया। इसमें दानापुर – सुगौली एक्सप्रेस का नरकटियागंज तक विस्तार और बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार शामिल है। अक्टूबर में पूर्व मध्य रेल के 11 स्टेशनों पर 17 ट्रेनों को नए ठहराव दिए गए, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिली।

टिकट बुकिंग और सुविधाओं में सुधार
टिकट सुविधा को आसान बनाने के लिए पांच नए यूटीएस काउंटर खोले गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 433 हो गई। इसके अलावा 14 प्रमुख स्टेशनों पर 32 मोबाइल यूटीएस की व्यवस्था भी की गई।
स्टेशन और बुनियादी ढांचे में सुधार
पटना जंक्शन पर प्लेटफार्म 2/3 पर नया एस्केलेटर लगाया गया, जबकि प्लेटफार्म 4/5 पर दो नए यूरिनल बनाए गए। दानापुर मंडल के सकलडीहा और बड़हिया स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज और रैंप का निर्माण पूरा हुआ। दरौली स्टेशन के प्लेटफार्म सतह का उन्नयन किया गया और अथमलगोला स्टेशन तथा पटना जंक्शन पर वाटर बूथ स्थापित किए गए।
सहरसा – अमृतसर विशेष ट्रेन
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सहरसा से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04667 सहरसा–अमृतसर स्पेशल 23 नवंबर से परिचालित होगी। यह ट्रेन सहरसा से सुबह 07:30 बजे रवाना होगी और रास्ते में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित और शयनयान कोच सहित सामान्य और जनरल कोच भी शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस पहल से न केवल यात्रा का समय कम हुआ है, बल्कि यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। भविष्य में नई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, मौजूदा ट्रेनों का विस्तार और स्टेशन सुधार योजनाएं लागू की जाएंगी।
Also Read : आयरन ओर से लदा डंपर ई-रिक्शा पर पलटा, दो की मौ’त, कई घायल

