Patna : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों और जनसभाओं को संबोधित करने के लिए रखा गया है।
दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को ओवैसी किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के रहमतपाड़ा स्थित ईदगाह मैदान में सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक अररिया जिले के जोकीहाट में रहेंगे और वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:30 बजे ओवैसी बहादुरगंज में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे ठाकुरगंज होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट लौटेंगे और हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार को ओवैसी सुबह 11 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कटिहार के बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्णिया के बायसी और अमौर में जनसभाओं के बाद वे किशनगंज के दफ्तरी में रात्रि विश्राम के लिए रुके।

Also Read : गयाजी में पहली बार आयोजित होगी महिला एथलेटिक्स लीग, 350 बालिकाएं होंगी शामिल
Also Read : IND vs SA दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
Also Read : 25 नवंबर को होगी नई बिहार सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, कई अहम फैसले संभावित

