Khunti : खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप नीचेटोली गांव निवासी वृद्ध दंपति कानू मुंडा (66) और उनकी पत्नी गौरी देवी (64) की गई हत्या मामले में पुलिस ने उसी गांव के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में कांडे मुंडा (25) और जयलाल मुंडा (19) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका गौरी देवी अक्सर उन लोगों के साथ गाली गलौज करती थी और ताना मारती थी। इसी बात पर गुस्से में आकर उन लोगों ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वृद्ध दंपति की हत्या की योजना बनाई और घटना के दिन रात में जब वृद्ध दंपति अपने घर में सो रहे थे तो घर में घुसकर उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार एक टांगी और एक तोनो को बरामद कर लिया है। वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपित फिलहाल फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कीी छापेमारी जारी है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपित गांव में ही रह रहे थे, ताकि किसी को उन पर कोई संदेह न हो। तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उक्त आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।

मालूम हो कि वृद्ध दंपति की हत्या 14 नवंबर की रात में कर दी गई थी। मामले के उद्भेदन के लिए गठित छापेमारी टीम में मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, मारंगहादा थाना के एसआई संतोष रजक, एसआई मनोज कुमार यादव, एएसआई कृष्णकांत मेहता, एएसआई विमल तिग्गा सहित तकनीकी शाखा के कर्मी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Also Read : IITF में झारखंड की धमक, जनजातीय आभूषण ने खींची देशभर की नजरें

