Ranchi : रांची नगर निगम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में बने वाहन पड़ावों और ऑटो स्टैंड की अपडेटेड सूची जारी की है। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी संवेदक अपने-अपने पड़ाव स्थल पर दर सूची अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। सूचना के मुताबिक शहर में कई मुख्य स्थानों पर वाहन पार्किंग की सुविधा तय की गई है। इसमें मेन रोड, कांके रोड, अरगोड़ा, अल्बर्ट एक्का चौक, अंजुमन प्लाजा, न्यूक्लियस मॉल, जयपाल सिंह स्टेडियम, रांची क्लब के बाहर, नागाबाबा खटाल, स्मार्ट बाजार समेत कई महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।
कहां-कहां है वाहन पड़ाव
निगम ने जिन जगहों को वाहन पड़ाव घोषित किया है, उनमें प्रमुख स्थान शामिल हैं:
- हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड
- वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक
- सैन्को के बगल से एसी मार्केट गेट तक
- विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक
- अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक
- अंजुमन प्लाजा के सामने त्रिकोणीय स्थल
- कचहरी चौक
- रिलायंस मार्ट कांके रोड
- अमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक
- नाइस फर्निचर से भारत शू तक
- नागाबाबा खटाल बाजार
- रंगरेज गली
- सिटाडेल से होराइजन होंडा तक
- न्यूक्लियस मॉल के सामने
- जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने
- रांची पहाड़ी
- स्मार्ट बाजार (मेन रोड और कांके रोड)
- चर्च कॉम्पलेक्स
- पेंटालुन्स मॉल
- सिद्ध कान्हू पार्क के सामने
- बालकृष्ण सहाय रोड
- मेपल प्लाजा
इन जगहों पर ऑटो स्टैंड भी तय
- अरगोड़ा चौक के सामने
- रातू रोड न्यू मार्केट
- सेंट जेवियर कॉलेज के सामने
पार्किंग शुल्क कितना लगेगा
निगम ने सभी वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क भी तय किया है।

- स्कूटर/मोटरसाइकिल: 10 रुपये प्रति तीन घंटा
- कार/जीप: 30 रुपये प्रति तीन घंटा
- ऑटो (पेट्रोल-डीजल): 30 रुपये
- शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों में: शुल्क आधा
- 10 मिनट तक पार्किंग: निःशुल्क
निगम की सख्त हिदायत
नगर निगम ने सभी संवेदकों को निर्देश दिया है कि दर सूची साफ-साफ जगह पर लगाई जाए। अगर कहीं अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है या दर सूची नहीं लगाई गई हो तो लोग शिकायत कर सकते हैं। निगम ने आम लोगों से अपील की है कि तय दर से अधिक राशि न दें और नियमों के अनुसार ही पार्किंग का उपयोग करें, ताकि शहर में यातायात सुचारू बना रहे।
Also Read : बिहार में वोट चोरी कर सरकार बनाई गई : मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

