Seraikela : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में अमलगम स्टील प्लांट के कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार हाइवा ने सुभाष को टक्कर मार दी, जिससे वह अपनी मोटरसाइकिल समेत हाइवा के नीचे फंस गए और करीब 30 फीट तक घसीटे गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग आधे घंटे बाद उन्हें हाइवा के नीचे से बाहर निकाला गया और तुरंत जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रबंधन पर नाराजगी जताई और कहा कि दुर्घटनास्थल वाली सड़क बहुत संकरी है और भारी वाहनों के चलते यहां बार-बार हादसे होते रहते हैं। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की मांग की है।

Also Read : नई सरकार में विभागों के बंटवारे से पहले चिराग पासवान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,क्या बोल गए… जानें

