Johar Live Desk : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 285.28 पॉइंट गिरकर 85,347.40 पर आ गया, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 82.6 पॉइंट की गिरावट के साथ 26,109.55 पर कारोबार कर रहा था। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह कमजोरी वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुझानों की वजह से आई है। दो दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स में ICICI बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक पिछड़ गए, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों को हल्का लाभ मिला। एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3 प्रतिशत से अधिक गिरा, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया, वहीं शंघाई का SSE और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक जोन में बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट 2.15 प्रतिशत, S&P 500 1.56 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.84 प्रतिशत गिरा। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने बताया कि मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है और नैस्डैक में हुई गिरावट इसके संकेत देती है कि आने वाले दिनों में भी बाजार में हलचल जारी रह सकती है।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने गुरुवार को क्रमशः 283.65 करोड़ और 824.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड भी 1.26 प्रतिशत गिरकर 62.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
गुरुवार को बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 446.21 पॉइंट बढ़कर 85,632.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 139.50 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का

