Johar Live Desk : देशभर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू मांग बढ़ने के कारण सोने के दाम में 1,120 से 1,220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई।
आज देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,24,870 से 1,25,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 1,14,460 से 1,14,610 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
दिल्ली में सोने-चांदी के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,020 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,14,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी की कीमत 1,65,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

अन्य प्रमुख शहरों में रेट
- मुंबई: 24 कैरेट 1,24,870 रुपये, 22 कैरेट 1,14,460 रुपये
- अहमदाबाद: 24 कैरेट 1,24,920 रुपये, 22 कैरेट 1,14,510 रुपये
- चेन्नई: 24 कैरेट 1,24,870 रुपये, 22 कैरेट 1,14,460 रुपये
- कोलकाता: 24 कैरेट 1,24,870 रुपये, 22 कैरेट 1,14,460 रुपये
- भोपाल: 24 कैरेट 1,24,920 रुपये, 22 कैरेट 1,14,510 रुपये
- लखनऊ: 24 कैरेट 1,25,020 रुपये, 22 कैरेट 1,14,610 रुपये
- पटना: 24 कैरेट 1,24,920 रुपये, 22 कैरेट 1,14,510 रुपये
- जयपुर: 24 कैरेट 1,25,020 रुपये, 22 कैरेट 1,14,610 रुपये
- बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर: 24 कैरेट 1,24,870 रुपये, 22 कैरेट 1,14,460 रुपये
सर्राफा बाजार में आज की तेजी निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए लाभकारी मानी जा रही है।
Also Read : रांची सदर अस्पताल में मरीज की मौ’त, परिजनों ने मचाया हंगामा
Also Read : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ‘गंभीर’, कई इलाकों में AQI 400 पार
Also Read : पलामू में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, बड़ा बाबू घूस लेते गिरफ्तार
Also Read : हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर 10,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें कब
Also Read : जमशेदपुर की सब्जी मंडी में लगी आ’ग, दर्जनभर दुकानें ज’लकर खाक

