Ranchi : रांची में बीती रात पुलिस ने अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। सीनियर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 75 स्थानों पर छापेमारी की गई और 183 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई।
पुलिस ने बताया कि कई लोग सड़क पर बेवजह शराब पीते और अड्डेबाजी करते पकड़े गए। इन्हें सख्त चेतावनी देने के बाद ही छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति अड्डेबाजी करते पकड़ा गया, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
एसएसपी राकेश रंजन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास अड्डेबाजी की जानकारी पुलिस को दें। उनका कहना है कि अक्सर ऐसे स्थानों पर नशा और अवैध गतिविधियां होती हैं, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। इसलिए अड्डेबाजी पर रोक लगाना शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।

उधर, डोरंडा इलाके में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बुधवार रात एक ट्रक प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया, और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
Also Read : शेयर बाजार में विदेशी फंड का असर, सेंसेक्स और निफ्टी चमके

