Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” का आयोजन 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान वार्ड 01 से 53 तक अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाकर लोगों को कई तरह की सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसी को लेकर बुधवार को निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक सुशांत गौरव ने की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन साफ, सुव्यवस्थित और बड़े स्तर पर किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के ले सकें। उन्होंने सभी शाखाओं से कहा कि प्रचार-प्रसार, व्यवस्था और निस्तारण में कोई कमी न रहे और हर वार्ड में टीम मिलकर काम करे।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को बताया जाए कि वे शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। आवेदनों का समय पर निस्तारण हो और जहां संभव हो, तुरंत सेवा उपलब्ध कराई जाए। शिविर स्थल पर हेल्प डेस्क रहेगा, जहां लोग अपनी शिकायतें और जरूरतें दर्ज करा सकेंगे। निगम की सभी सेवाओं की जानकारी भी वहीं दी जाएगी।

पहले दिन इन वार्डों में लगेगा शिविर
21 नवम्बर को योजना की शुरुआत के साथ दो वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे…
- वार्ड 01: सीएमपीडीआई, स्कूल के सामने मार्केट के पास
- वार्ड 02: एदल्हातु, जोगो पहाड़ के पास
बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, अभियान प्रबंधक और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ये सेवाएं मिलेंगी शिविर में
निगम की ओर से शहरी वार्डों में निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी—
- जन्म के 30 दिनों के भीतर बच्चों का जन्म निबंधन
- मृत्यु के 30 दिनों के भीतर मृत्यु प्रमाणपत्र का निबंधन
- वर्षा जल संचयन प्रणाली की जानकारी निगम रिकॉर्ड में अपडेट कराना
- नया जल संयोजन और नियमितीकरण
- जल कर का भुगतान
- म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन
- ट्रेड लाइसेंस नवीकरण
- लॉज, हॉस्टल, छात्रावास और बैंक्वेट हॉल का पंजीकरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन
- मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत श्रमिक कार्ड
- पीएम स्वनिधि के अंतर्गत आवेदन
- विक्रेता अनुज्ञप्ति पत्र
- स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लिए आवेदन
- छोटे दुकानदारों के लिए मुद्रा लोन (SEP-I)
- निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
- जरूरतमंदों को कंबल वितरण
- घरों के स्व-कर निर्धारण और गृह-कर का भुगतान
- संपत्ति कर से संबंधित लिपिकीय भूल का सुधार
- सॉलिड वेस्ट यूजर चार्जेस का भुगतान
निगम प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को एक ही जगह पर सभी जरूरी सेवाएं मुहैया कराना है, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। जिले में इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
Also Read : आईजी का सख्त निर्देश- किसी भी हालत में न हो अफीम की खेती

