Ranchi : सीसीएल यानी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में मानव संसाधन विभाग ने 18 और 19 नवंबर को एमटीसी, एचआरडी में सूचना का अधिकार अधिनियम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रतिभागियों को अधिनियम की मूल भावना, प्रक्रियाओं और व्यावहारिक उपयोग की बारीकियों से अवगत कराया गया। उद्घाटन सत्र में निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र ने आरटीआई की पारदर्शिता और जवाबदेही की भूमिका पर बात की। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने में भी मदद करता है।
कार्यक्रम का प्रशिक्षण नागपुर स्थित दादा रामचंद बाखरू सिंधू महाविद्यालय के रजिस्ट्रार नवीन महेश कुमार अग्रवाल ने दिया। वे इससे पहले सीआईएल की अन्य सहायक कंपनियों में भी कई प्रशिक्षण सत्र ले चुके हैं। जीएम एचआरडी एम.एफ. हक ने स्वागत भाषण में कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। दो दिनों में कुल 88 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। सत्रों को संवादात्मक तरीके से रखा गया और पूरे कार्यक्रम में सहज और सहयोगपूर्ण माहौल बना रहा। प्रतिभागियों का मानना है कि यह प्रशिक्षण संगठन के दैनिक कामकाज को और सुचारू बनाने में मदद करेगा।

Also Read : जेसीआई रांची ने जोनकोन 2025 में जीते 19 पुरस्कार, प्रतीक जैन बने मंडल 3 के बेस्ट प्रेसिडेंट

Also Read : सुदेश महतो ने नीतीश कुमार को दी बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में भी होंगे शामिल

