Bokaro : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी अजय नाथ झा ने की। बैठक में मुख्य रूप से अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापितों और ठेका मजदूरों से जुड़े लंबित मामलों पर चर्चा की गई। डीसी अजय नाथ झा ने बीएसएल प्रबंधन से कहा कि सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं को फेजवाइज कार्य पर रखा जाए। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बीएसएल से 200 युवाओं की सूची मिली थी, जिसमें 180 का प्रमाणपत्र सत्यापन पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक केवल 52 युवाओं को ही नियोजन मिला है। इस पर डीसी ने नाराजगी जताई और प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा के लिए एक संयुक्त कमेटी बनाने को कहा, जिसमें जिला प्रशासन और बीएसएल के चार-चार अधिकारी शामिल रहेंगे।
युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं पर जोर
डीसी ने कहा कि बोकारो जिले के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए बीएसएल गंभीरता से काम करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और आय के अवसर मिलने चाहिए, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा
बैठक में गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हुई। बीएसएल की ओर से बताया गया कि योजना तैयार है और स्वीकृति प्रक्रिया जारी है।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने बीएसएल को 24×7 लाइब्रेरी शुरू करने और खेल परिसर को जिले के खिलाड़ियों के लिए खोलने पर जोर दिया। इसके लिए 15 दिन के अंदर प्रगति रिपोर्ट देने वाली एक कमेटी बनाई जाएगी।

बस स्टैंड को आधुनिक बनाने का निर्देश
डीसी ने कहा कि बोकारो बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। नया मोड़ स्थित बस स्टैंड के विस्तारीकरण के लिए नगर आयुक्त और बीएसएल को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
प्रेस क्लब भवन निर्माण में सहयोग का निर्देश
डीसी ने बीएसएल प्रबंधन से प्रेस क्लब भवन निर्माण में जरूरी सहयोग देने को कहा, ताकि इसका काम जल्द शुरू हो सके।
फुटपाथ दुकानों के व्यवस्थित संचालन पर जोर
डीसी ने बीएसएल क्षेत्र के फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित दुकानों के कारण सुरक्षा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बीएसएल क्षेत्र में बनेगा फ्री वाई-फाई जोन
बैठक में बीएसएल प्रबंधन ने बताया कि फ्री वाई-फाई जोन बनाने पर काम तेजी से चल रहा है और आवश्यक अनुमोदन मिलते ही इसे लागू किया जाएगा।
भव्य पुस्तक मेला का आयोजन होगा
डीसी ने जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पुस्तक मेला आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके लिए एसडीओ चास प्रांजल ढांडा और जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन को जिम्मेदारी दी गई है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफीक आलम, नियोजन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी राम सेवक, जेएसएलपीएस डीपीएम सहित बीएसएल के अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : BREAKING : झारखंड में स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय दोगुना

