Pakur : पाकुड़ के केकेएम कॉलेज के बीएड विभाग में बुधवार का दिन खास रहा। पूरे परिसर में रौनक और छात्रों में उत्सुकता साफ दिखाई दे रही थी। जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी पहल प्रोजेक्ट प्रयास के तहत आयोजित संवाद सत्र ने छात्रों को एक नई दिशा देने का काम किया।
तैयारी के नए अवसरों से परिचय
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. युगल झा और विभागाध्यक्ष डॉ. महबुब आलम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन अवधेश कुमार, तथा PMU टीम के सदस्य कुमार आयुष और विवेक रंजन ने छात्रों को बताया कि प्रोजेक्ट प्रयास केवल कोचिंग नहीं, बल्कि युवाओं की क्षमता को निखारने की पहल है।
उन्होंने बताया कि JPSC और JSSC की तैयारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग, नियमित क्लास, टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टडी मटेरियल, लाइब्रेरी सुविधा और पर्सनल मेंटरशिप उपलब्ध कराई जा रही है।

छात्रों के सवाल, विशेषज्ञों के स्पष्ट जवाब
खुले संवाद के दौरान छात्रों ने तैयारी से जुड़े कई सवाल पूछे। ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों की चिंता पर अवधेश कुमार ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है, बाकी सपोर्ट का जिम्मा प्रोजेक्ट प्रयास निभाएगा। परीक्षा पैटर्न से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक की सभी शंकाएं टीम ने विस्तार से समझाईं।
उम्मीदों को मिली नई उड़ान
सत्र के अंत तक छात्रों के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। बातचीत के दौरान उन्होंने माना कि अब उन्हें तैयारी के बारे में ज्यादा समझ मिली है। एक छात्र ने कहा कि आज पहली बार लगा कि बड़े शहरों जैसे अवसर अब पाकुड़ में भी मिल सकते हैं।
युवाओं के सपनों को दिशा देने वाला कदम
प्रोजेक्ट प्रयास अब जिले के युवाओं में नई ऊर्जा भर रहा है। केकेएम कॉलेज में आयोजित यह सत्र साबित करता है कि सही मार्गदर्शन मिलने पर छोटे जिलों के छात्र भी ऊंची उड़ान भर सकते हैं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी इसका सकारात्मक प्रभाव कॉलेज में महसूस किया जाता रहा।

