Johar Live Desk : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की चोट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने बताया है कि गिल तेजी से ठीक हो रहे हैं और टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा। हालांकि गिल खेल पाएंगे या नहीं, इसका फैसला मैच से एक दिन पहले यानी 21 नवंबर को किया जाएगा।
कैसे लगी थी चोट?
कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय शुभमन गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया था। उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें एक दिन के लिए आईसीयू में भी रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उन पर नजर रख रही है।
अगर गिल नहीं खेले तो कौन लेगा जगह?
गुवाहाटी में अभ्यास सत्र के दौरान साई सुदर्शन ने अच्छी प्रैक्टिस की। माना जा रहा है कि गिल के उपलब्ध न होने पर उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में हैं लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को लेकर सवाल हैं।

अगर साई सुदर्शन को मौका दिया गया तो टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या बढ़ जाएगी, जिसका लाभ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज उठा सकते हैं। वहीं नीतीश रेड्डी को उतारना भी जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को सोच-समझकर फैसला लेना होगा।
बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि गिल टीम के साथ यात्रा करेंगे और उनका अंतिम फिटनेस टेस्ट 21 नवंबर को होगा। उसी दिन यह तय किया जाएगा कि वह खेलेंगे या नहीं।
भारत कोलकाता टेस्ट 30 रनों से हार चुका है और सीरीज में 0-1 से पीछे है। अगर गुवाहाटी में भी प्रदर्शन खराब रहा तो सीरीज हाथ से निकल सकती है और टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है।

