Dhanbad : धनबाद के 600 बेड वाले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की खामियां एक बार फिर सामने आ गईं। अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक स्थित सर्जिकल ICU में एक सियार घुस आया, जिससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक आउटसोर्स कर्मचारी आधी रात के बाद वार्ड की ओर जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक सियार इमरजेंसी ब्लॉक में दाखिल होकर सर्जिकल आईसीयू की ओर बढ़ रहा है। उसने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी और लाइट जलाने को कहा।
जैसे ही ICU में रोशनी हुई, सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेजी से बाहर भाग गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी मरीज, परिजन या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल परिसर में अक्सर कुत्ते और अन्य जंगली जानवर घूमते रहते हैं। उनका मानना है कि इमरजेंसी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में जंगली जानवर का प्रवेश होना बड़ी लापरवाही है।
स्टाफ के अनुसार, रात में अस्पताल के कई प्रवेश द्वार खुले रहते हैं, जिससे बाहरी जानवर आसानी से अंदर आ जाते हैं। फिलहाल, इस मामले पर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटना के बाद मरीजों और परिजनों ने रात की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

Also Read : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल

