Bokaro : बोकारो के सिटी सेक्टर-4 स्थित हरि मंदिर के पास बीती देर रात आग लग गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से यह घटना हुई।
आग की बड़ी लपटें और धुआं देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलने पर बोकारो स्टील प्लांट (सेल) और जिला प्रशासन की चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ज़्यादातर दुकानें जल चुकी थीं।
लाखों का नुकसान
जली हुई दुकानों में चिकन-चिली और फास्ट-फूड स्टॉल, कपड़े की दुकानें, मोबाइल एक्सेसरीज़ और जनरल स्टोर शामिल हैं। दुकानदारों का कहना है कि आग इतनी अचानक लगी कि उन्हें कुछ भी बचाने का समय नहीं मिला। व्यापारियों के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा।

जांच के आदेश
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हो पाया है। वहीं, डीसी अजय नाथ झा ने इस आगजनी मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read : ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप

