Patna : बिहार चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में सामने आया विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्या के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। मंगलवार को तेज प्रताप ने कहा कि अगर उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ किसी तरह का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, तो इसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से स्वतंत्र जांच की मांग की।
चुनावी हार के बाद रोहिणी आचार्या ने आरोप लगाया था कि राबड़ी आवास में उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की बात कही थी। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केवल अपने भाई तेजस्वी यादव से दूरी बनाएंगी, जबकि लालू-राबड़ी और अन्य बहनों से उनका संबंध सामान्य है। तेज प्रताप ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज खान को “जयचंद” बताते हुए विवाद को और तीखा कर दिया। रोहिणी ने भी सोशल मीडिया पर इन दोनों का नाम लिया था।
तेज प्रताप ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘जन शक्ति जनता दल’ में रोहिणी को संरक्षक बनने का प्रस्ताव भी दिया है और साथ ही एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन की घोषणा कर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।

Also Read : युवा कार्यक्रम के तहत हजारीबाग में तिरंगा लहराता यूनिटी मार्च

