Jamshedpur : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में आधारभूत संरचना निर्माण, विकास परियोजनाओं और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन और विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि विभागीय समन्वय की कमी के कारण योजनाओं में विलंब न हो, इसका सभी विभाग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन लक्षित वर्ग को उचित लाभ पहुँचाने के लिए आवश्यक है।
बैठक में जिला समन्वय समिति ने विभिन्न निर्देश दिए :
- वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सामुदायिक वन पट्टा दिलाने के लिए अंचलाधिकारियों से आवेदन सृजन और जिला स्तरीय कमिटी को अनुशंसा भेजने के निर्देश।
- छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदनों का ई-कल्याण पोर्टल पर निष्पादन।
- निर्माण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करना।
- मईया सम्मान योजना के सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन और त्रुटिपूर्ण मामलों का निराकरण।
- सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैंक खाते, आधार पंजीकरण, नियमित स्वास्थ्य जांच और हेल्थ कार्ड बनवाने की व्यवस्था।
- बोर्ड परीक्षा में सुधार के लिए चिन्हित विद्यालयों में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की नियमित विजिट।
- बीपीएम बर्मा माइनस और जमशेदपुर उच्च विद्यालय बिष्टूपुर में चोरी और तोड़फोड़ के मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश।
- आधारभूत संरचना निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और परियोजना स्थलों पर नियमित विजिट करने के निर्देश।
- निर्माण स्थलों पर योजना का क्यूआर कोड डिस्प्ले करना।
- 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रस्तावित ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान के तहत पंचायतों में शिविर का आयोजन और सभी सेवाओं का पोर्टल पर रिकॉर्डिंग।
बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी, बीडीओ, डीटीओ, डीएमसी, एसडीओ, डीपीआरओ और प्रभारी जिला योजना अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : दीक्षांत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह बड़े उत्तरदायित्व की शुरुआत : राज्यपाल गंगवार


