Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। सूरत में अंत्रोली इलाके में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का भी उन्होंने जायजा लिया। पीएम मोदी मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह कॉरिडोर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है और अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, ठाणे और मुंबई समेत कई प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।
पीएम मोदी नर्मदा जिले में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में आदिवासी कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और सांस्कृतिक संरक्षण पर ध्यान दिया जाएगा।
दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी देवमोगरा मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद 2:45 बजे डेडियापाड़ा में सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी एक लाख घरों का गृह प्रवेश, 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, असम मेडिकल कॉलेज में सक्षमता केंद्र और आदिवासी अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, 250 नई बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, 748 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण और 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी जाएगी।
Also Read : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Also Read : पटना में वायरल संक्रमण का प्रकोप, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

