Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA अब तक 191 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन केवल 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
इस बार सबसे बड़ा फायदा JDU को हुआ है। पिछली बार केवल 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 84 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। इससे नीतीश कुमार की फिर से सरकार बनने की संभावना मजबूत हो गई है।
बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA उम्मीदवार सतीश यादव से पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में तेजस्वी लगभग 1,273 वोट से पिछड़ रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव महुआ सीट से लगभग 13,501 वोट से पीछे हैं।

इस बीच सम्राट चौधरी तारापुर से और ओसामा शहाबुद्दीन रघुनाथपुर से आगे चल रहे हैं। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज इस बार किसी भी सीट पर लीड नहीं कर पा रही है। निर्दलीय उम्मीदवारों समेत अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2 फेज़ में हुए और मतदान 67.10% रहा, जो पिछले 2020 विधानसभा चुनाव से लगभग 10% ज्यादा है। रुझानों के आधार पर बिहार का राजनीतिक मानचित्र इस बार NDA के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

