Johar Live Desk : आजकल लोग समय बचाने और सुविधा के लिए हवाई यात्रा को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन उड़ान के दौरान आराम और सुरक्षा के लिए सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग फैशन और ट्रेंड के चक्कर में ऐसे कपड़े पहन लेते हैं जो यात्रा को असुविधाजनक बना देते हैं। विमान का माहौल रोजमर्रा की जिंदगी से अलग होता है यहां कम नमी, स्थिर तापमान और सीमित जगह होती है। ऐसे में गलत पहनावे से आपकी यात्रा मुश्किल हो सकती है।
आरामदायक कपड़े चुनें
विशेषज्ञों के अनुसार, लंबी उड़ानों के दौरान सूती या लिनेन से बने ढीले-ढाले कपड़े पहनना बेहतर रहता है। ये कपड़े हवा का प्रवाह बनाए रखते हैं, शरीर को ठंडा रखते हैं और पसीने से बचाते हैं।
परतों में कपड़े पहनें
विमान के अंदर का तापमान बदलता रहता है। इसलिए, कई परतों में कपड़े पहनना फायदेमंद होता है। जरूरत पड़ने पर आप जैकेट, कार्डिगन या शॉल उतार या पहन सकते हैं। इससे शरीर का तापमान संतुलित रहता है।

आरामदायक पैंट और लेगिंग पहनें
इलास्टिक वाली पैंट या लेगिंग लंबी यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त होती हैं। ये लचीली होती हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बाधित नहीं करतीं। वहीं, टाइट जींस या ट्राउजर पहनने से बचें, क्योंकि ये असहजता पैदा कर सकती हैं।
आरामदायक जूते पहनें
सुरक्षा जांच और उड़ान के दौरान जूते आसानी से उतारने की जरूरत पड़ती है। इसलिए मुलायम तलवों वाले और हल्के जूते पहनें। उड़ान के दौरान पैरों में सूजन आ सकती है, इसलिए जूतों में पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
मोजे पहनना न भूलें
लंबी दूरी की यात्रा में मोजे पहनना स्वच्छता और आराम दोनों के लिए जरूरी है। ये पैरों को गर्म रखते हैं और रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं।
तंग कपड़ों से बचें
कॉलर, बेल्ट या तंग कमरबंद वाले कपड़े पहनने से परहेज करें। लंबे समय तक बैठे रहने पर ऐसे कपड़े असुविधाजनक हो सकते हैं और शरीर के लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं।
Disclaimer : यह जानकारी सामान्य मार्गदर्शन के उद्देश्य से दी गई है। किसी भी विशेष परिस्थिति में विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित रहेगा।
Also Read : सारंडा में नहीं होगी खनन, सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को दिए निर्देश

