New Delhi : एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच, केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि प्राथमिक जांच रिपोर्ट में एयर इंडिया के पायलट को हादसे का जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने अदालत को बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की जांच टीम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गठित किया गया था और यह जांच फिलहाल जारी है।
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे की जांच एएआईबी के तहत की गई थी, जिसमें कई अहम तथ्यों का खुलासा हुआ था। हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद विमान उड़ा रहे एक पायलट के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से जवाब मांगा था।

Also Read : जमशेदपुर के जेल चौक में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, बड़ा हादसा टला
Also Read : झारखंड में अवैध नशीली दवाओं का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

