Seraikela : सरायकेला में CBI ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले का पर्दाफाश किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्थानीय पोस्ट ऑफिस के पोस्टल असिस्टेंट और इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी रंजन दास से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया में योगदान स्वीकार करने के लिए घूस मांग रहे थे। CBI ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच जारी है और सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से सरकारी पदों में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Also Read : चोट से उबरकर हार्दिक पांड्या करेंगे मैदान पर धमाका

