Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस बार रजत जयंती समारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 नवंबर को हाईकोर्ट परिसर में होगा। समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और परिसर को सजाया जा रहा है।
समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत, जो देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीश और देशभर के नौ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे। इनमें इलाहाबाद, बंबई, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, गौहाटी, मणिपुर और मेघालय हाईकोर्ट शामिल हैं।
रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हाईकोर्ट भवन की रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है ताकि स्थापना दिवस पर पूरा परिसर आकर्षक नजर आए।

हाईकोर्ट की इस रजत जयंती को लेकर न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
Also Read : झारखंड हाईकोर्ट की रजत जयंती: 15 नवंबर को होगा भव्य समारोह, न्यायमूर्ति सूर्यकांत होंगे मुख्य अतिथि
Also Read : केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में बंपर भर्ती, आवेदन कल से शुरू
Also Read : शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 59 अंक ऊपर और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ खुला

