Lohardaga : राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के बाद झारखंड स्थापना दिवस समारोह को आकर्षक बनाने को लेकर जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय समारोह के दूसरे दिन बुधवार को अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन कुड़ू पंचायत के माखाटोली गांव में आयोजित किया गया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद डीडीसी दिलिप प्रताप सिंह शेखावत एससी जितेंद्र मुंडा तथा अन्य थें। समारोह में अबुवा आवास की लाभुक अनिता उरांव प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको रामी उरांव और मंगला उरांव का गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। गरीबों की सरकार मे गरीबी हटाने को लेकर राज्य की महागठबंधन की सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य हैं कि आमजनों का जो सपना है अपना रोटी, कपड़ा तथा मकान का उसे साकार किया जाए। राज्य सरकार अबुवा आवास दे रही है , खाधान दे रहीं हैं साथ हीं मुख्यमंत्री धोती, साड़ी योजना के तहत कपड़ा दे रहीं हैं।
मौके पर उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि आमजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। जिला मे 60 से 70 प्रतिशत आमजनों को अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, मछुआरा आवास का लाभ दिया गया है। राज्य गठन के 25 वर्ष के मौके पर झारखंड स्थापना दिवस को आकर्षक बनाया जायेगा। सभा को विधायक डॉ रामेश्वर उरांव डीडीसी दिलिप प्रताप सिंह शेखावत तथा अन्य ने संबोधित किया। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Also Read : दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड में धनबाद पुलिस, होटल से लेकर बॉर्डर तक हो रही जांच

